बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर फोटो विवाद: बीकेटीसी अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

देहरादून:बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद का संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्टों के बाद अध्यक्ष द्विवेदी ने स्पष्ट किया है कि अमर्यादित व्यवहार करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और रील बनाना पूर्णतः वर्जित है। इस संबंध में मंदिर समिति द्वारा सूचना पट लगाए गए हैं और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लाउडस्पीकर से नियमित सूचना प्रसारित की जाती है।
अध्यक्ष द्विवेदी ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे सिंह द्वार के ठीक आगे सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बजाय सिंह द्वार के आगे निर्धारित खुले परिसर में मर्यादित तरीके से फोटो खिंचवाएं। उन्होंने कहा कि धामों की गरिमा बनाए रखना हर तीर्थयात्री का कर्तव्य है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्टों से पता चला है कि कुछ तीर्थयात्रियों ने मंदिर के सिंह द्वार पर अमर्यादित तरीके से फोटो खिंचवाने की कोशिश की थी, जिसके कारण विवाद हुआ था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मंदिर समिति ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि विवाद करने वाले और अमर्यादित व्यवहार करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह का व्यवहार आम जनमानस में गलत संदेश जाता है और धाम की पवित्रता को प्रभावित करता है।
इस घटना ने एक बार फिर से धार्मिक स्थलों पर अनुशासन और मर्यादा के महत्व को रेखांकित किया है। मंदिर समिति का यह कदम तीर्थयात्रियों के लिए एक चेतावनी है कि वे धार्मिक स्थलों की पवित्रता का सम्मान करें और निर्धारित नियमों का पालन करें।