
देहरादून
सोमवार को हरेला के उपलक्ष्य में आशीर्वाद एन्क्लेव कॉलोनी चकराता रोड में वृक्षारोपण का उद्घाटन सविता कपूर, विधायक गढ़ी कैंट देहरादून द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ों जैसे कनेर, आँवला, अमलतास, सांवली, अशोक, कचनार, जैकरांडा के 50 पौधे लगाए गए।इस मौके पर अंकित अग्रवाल सर पार्षद प्रबंधन समिति आशीर्वाद एन्क्लेव सोसायटी, रंजना सूद चौधरी, अनिल कुमार, संत प्रसाद डॉली पाल राणा, मान सिंह साहब, आरएम भट्ट , सुधीर बिहारी,भट्ट चंद्रा दत्त, विनोद मेहता और असित कुमार उपस्थित रहे।