बदरीनाथ–केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना, मोदी जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू

बदरीनाथ/केदारनाथ/देहरादून, 17 सितंबर: बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम सहित बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर हवन हुआ और मंदिर परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इससे पहले 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर धामों में प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई थी। उस दिन भी स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम शुरू हुई, हालांकि कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं हुआ

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आपदा राहत कार्यों की समीक्षा, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान, रक्तदान शिविर, दिव्यांगों की सहायता और बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

हेमंत द्विवेदी ने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती भी है और यह संयोग है कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्र निर्माण और विकास के लिए समर्पित हैं। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और उत्तराखंड के चारधाम से उनका विशेष लगाव रहा है।
प्रदेश सरकार और बीकेटीसी की ओर से प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए बदरीनाथ–केदारनाथ सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हवन आयोजित किया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत धामों में पॉलिथीन हटाओ मुहिम और स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।