राजनीति
PM Modi Rally: ‘लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी’, ओडिशा के कंधमाल में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी अपने सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़कर ज्यादा से ज्यादा सांसद के साथ आने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि मैं ओडिशा के लोगों का ऋणी हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके प्यार और आशीर्वाद का ये कर्ज, ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके, देश की सेवा करके चुकाऊंगा. साथ-साथ ओडिशा को देश में एक विकसित राज्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके चुकाऊंगा.
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है.