
PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निमंत्रण पर उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस यात्रा पर आए हैं। उनका यह दौरा उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
यह भी पढ़े – PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड , देखिए live
मुखवा में माँ गंगा की आराधना के बाद प्रधानमंत्री कुछ देर में हर्षिल पहुंचकर एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा उत्तराखंड के आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन को नई दिशा देगी और सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खोलेगी।
View this post on Instagram