देहरादूनमौसम

सॉन्ग नदी के तेज बहाव में फंसी थार कार को पुलिस ने जेसीबी व क्रेन की मदद से निकाला

देहरादून: देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र से सटे टिहरी जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक थार गाड़ी सॉन्ग नदी के तेज बहाव में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना रायपुर पुलिस चौकी मालदेवता से पुलिस बल राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा। उल्लेखनीय है कि यह घटना टिहरी गढ़वाल जिले के अंतर्गत चौकी कुमालटा क्षेत्र की थी, लेकिन फिर भी रायपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थार गाड़ी (नंबर UK07DY0095) नदी के किनारे खड़ी थी, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वह तेज बहाव में बहती चली गई और सॉन्ग नदी में एक बड़े पत्थर के सहारे अटक गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत जेसीबी और क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और वाहन को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया।

बचाव अभियान के सफल समापन के बाद वाहन को उसके स्वामी राजन पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी जीएमएस रोड देहरादून को सुपुर्द कर दिया गया। वाहन मालिक ने देहरादून पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सूझबूझ और कार्यशैली की सराहना करते हुए दून पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस की इस तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और एक कीमती वाहन को नुकसान से बचा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button