प्रवासी सम्मेलन उत्तराखंड के दीर्घकालिक हितों के लिए एक अच्छा कदम- विजय शर्मा
उत्तराखंड
उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष विजय शर्मा जो आज प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने देहरादून आए हुए थे ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने के लिए और विश्व मानचित्र में उसकी विशिष्ट स्थिति बनने के लिए एक अच्छा कदम है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस प्रयास को एक “सार्थक प्रयास” बताते हुए कहा कि वह पहले भी उत्तराखंड के विकास के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण तिवारी के कार्यकाल में और बाद में भी उत्तराखंड के कई बार दौरे पर आए हैं और जिस तरह से स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड की नींव रखी है उसे , भुलाया नहीं जा सकता ।
उन्होंने उत्तराखंड के निर्माण में आंदोलनकारियों के प्रतिभाग का स्मरण करते हुए कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने राज्य को बनाया आज हमारी जिम्मेदारी है हम उनके सपनों को पूरा करें।
उन्होंने राज्य के साडे 6 लाख गांव में विकास की रोशनी को पहुंचाना राज्य सरकार और राज्य की जनता का पहला संकल्प बताया ।
उन्होंने कहा अमेरिका में पिछले 26 वर्षों में रहते हुए वहां पर हजारों उत्तराखंडी पहुंचे हैं और उन्होंने अमेरिका को और मजबूत राष्ट्र बनाने में मदद की है और इसी तरह से वह लोग अपने भारत को और अपने उत्तराखंड को भी एक बहुत ही चमकदार स्वावलंबी और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में देखना चाहते हैं उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया और कहा वह चाहेंगे वह अमेरिका में रह रहे उत्तराखंडायों से रूबरू हो और उनके सम्मुख राज्य सरकार का प्रगतिशील एजेंडा रखें
उल्लेखनीय आज शाम को 6:00 बजे विजय शर्मा उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे