हर की पैड़ी क्षेत्र में कांवड़ की भेष में आए युवकों ने की तोड़फोड़, 2 आरोपी हिरासत में

हरिद्वार: हर की पैड़ी क्षेत्र स्थित शिव विश्राम गृह अपर रोड पर कांवड़ की भेष में आए कुछ युवकों द्वारा एक दुकान में तोड़फोड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह घटना चश्मा खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद हुई, जिसमें आरोपियों ने आपा खोते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 126 (शांति भंग करना), 135 (सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) एवं 170 (छलपूर्वक वेश बदलना) के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की है।
पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कांवड़ यात्रा की आड़ में किसी भी प्रकार की अराजकता या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।