PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड, मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य स्वागत

PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे, जहां उनका देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी, एवं अन्य गणमान्य जनों ने आत्मीय भाव से उनका अभिनंदन किया।
उत्तराखंड के विकास को मिलेगी नई दिशा (PM Modi Uttarakhand Visit)
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को राज्य के लिए विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा है। अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से उन्होंने उत्तराखंड को एक मजबूत आधार देने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि “मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है, और आने वाले समय में राज्य विकास के नए आयाम छुएगा।”
यह भी पढ़े – मोदी कैबिनेट का उत्तराखंड को बड़ा तोहफा: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से उत्तराखंड के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पारंपरिक लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनका स्वागत किया गया। उनके आगमन के साथ ही पूरा वातावरण जय राम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा उत्तराखंड के पर्यटन, बुनियादी ढांचे और आध्यात्मिक स्थलों के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरे के दौरान वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ और समीक्षा करेंगे, जिससे प्रदेश को नए विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।
उत्तराखंड के लोग अपने प्रिय नेता के स्वागत के लिए उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि मोदी सरकार के नेतृत्व में राज्य प्रगति के नए पथ पर अग्रसर होगा।