देहरादून।
बुधवार को निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर नेशविला रोड पर भगवान बद्री नारायण जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के बच्चों को फ्रूटी वितरित की गई व क्षेत्रवासियों के लिए प्रार्थना कि गई की हमारे उत्तराखंड के क्षेत्रवासी सुखी व संपन्न रहें । उत्तराखंड में किसी भी प्रकार की कोई आपदा ना आए हमारे उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष डॉ बबीता सहोत्रा वरिष्ठ, भाजपा नेता सत्येंद्र खरोरा, सुभाष गोसाई ,मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सत्येंद्र नाथ, सूरज शिवा साहिल बड़ी संख्या मेंक्षेत्रवासी उपस्थित रहे।