रेलवे हादसा: कौशाम्बी में धड़, मुगलसराय में मिला सिर, 190 किमी दूर पहुंचा शव का हिस्सा

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में स्थित शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मृतक का धड़ घटनास्थल पर ही पड़ा रहा, लेकिन उसका सिर ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 190 किलोमीटर दूर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (मुगलसराय) तक पहुंच गया।
मृतक की पहचान रीवा निवासी मोहित खरे के रूप में हुई
पुलिस जांच में मृतक की पहचान मोहित खरे (40), निवासी ग्राम पताही, कोलहा तहसील सिरमौर, रीवा (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। वह कानपुर में प्राइवेट काम करता था और होली पर घर लौट रहा था। मंगलवार को अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से यात्रा करते वक्त यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पुलिस कर रही जांच
जीआरपी और स्थानीय पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और मृतक ट्रेन से गिरा या किसी अन्य वजह से हादसे का शिकार हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।