
Rajasthan News :राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जब सरकारी प्राथमिक स्कूल की छत अचानक गिर गई। प्रार्थना सभा के दौरान हुई इस घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई है और 20 से अधिक बच्चे मलबे में दबे होने की आशंका है। मनोहर थाना क्षेत्र के इस स्कूल में 7वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे जब यह हादसा हुआ।(Rajasthan)

हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लिए व्यापक बचाव अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण भी रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। गंभीर रूप से घायल बच्चों को तत्काल झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कूल की छत काफी समय से जर्जर अवस्था में थी और लगातार हो रही भारी बारिश के कारण इसके गिरने का खतरा बना हुआ था। हादसे की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
यह घटना राज्य में स्कूली भवनों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बचाव कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक सभी बच्चों को सुरक्षित नहीं निकाल लिया जाता। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग बच्चों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।