Crimeउत्तराखंड

राजस्‍थान के युवक की हत्‍या, शव पुलिसकर्मी के घर के बाहर मिला

हल्‍द्वानी।

नैनीताल के मल्लीताल थाना क्षेत्र में विजिलैंस विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति के घर के बाहर एक युवक की लाश बरामद हुई है। युवक के शव के साथ एक देसी तमंचा व कारतूस का एक खोखा भी बरामद हुआ है। मारा गया युवक राजस्थान निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। माना जा रहा है कि हत्या रात के वक्त की गई होगी।
मामला मल्लीताल क्षेत्र में गोपाला सदन के बाहर का है। यहां आज प्रातः एक युवक की लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। एसएसपी पंकज भट्ट भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मृत युवक के पास से एक देसी तमंचा कारतूस के खोके भी पड़े मिले हैं। पुलिस ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि मृतक की लाश विजिलेंस विभाग देहरादून में कार्यरत अनिल पांडे के घर के बाहर से बरामद हुई है। अनिल के परिवार में उनकी पत्नी हैं, वे पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं, इसके अलावा अनिल के बच्चे भी यहां रहते हैं। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय सौरभ पांडे पुत्र रामलखन पांडे निवासी हनुमानगढ़ मार्केट, थाना सिंघानिया, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है।
मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल प्रीतम सिंह के अनुसार पुलिस को शुरुआती जांच में अहम जानकारी मिल गई है । जिसका खुलासा कुछ देर में किया जाएगा । गृह स्वामी अनिल पांडे की नैनीताल में पत्नी व बच्चे रहते हैं । मृतक के समीप से देशी तमंचा 315 बोर व उसके पास खोखा भी मिला है । पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्म हत्या इसका निष्कर्ष जांच पड़ताल के बाद ही निकाला जा सकेगा। फिलहाल यह साफ है कि घटना रात्रि की होना प्रतीत होती है, क्योंकि इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह होते ही पता चली । लेकिन रात में गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों ने नहीं सुनी है । मृतक राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है । ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि यह फेसबुक में एकतरफा प्यार से जुड़ा मामला हो सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button