थाना राजपुर देहरादून
थाना हाजा पर आवेदक विशाल कौशिक निवासी कैनाल रोड देहरादून ने तहरीर किया कि राजीव चौधरी व अन्य लोगों ने कागजों से भिन्न अलग खसरा नंबर पर रजिस्ट्री करवा कर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनसे 40 लाख रुपए ऐठ लिए हैं । तहरीर प्राप्त होने पर थाना हाजा पर राजीव चौधरी आदि के विरुद्ध धारा 406/ 420 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया ।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारी को धोखाधड़ी से संबंधित सभी विवेचनाओं का जल्दी निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना प्रभारी राजपुर द्वारा विवेचक को उपरोक्त विवेचना में साक्षय संकलन कर विवेचना का जल्द निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देशक दिशा निर्देश दिए गए। दौराने विवेचना विवेचक द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून , राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए गए। उक्त दस्तावेज व साक्षय के आधार पर विवेचना में 467 /468/ 471 /120b भादवि की बढ़ोतरी की गई तथा अभियुक्त गणों के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं में साक्षय का संकलन किया गया। उपरोक्त मुकदमे में अभियुक्त राजीव चौधरी पुत्र प्रकाश सिंह निवासी शास्त्री नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को दिनांक 11/6/24 को थाना राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ।
दिनांक 26/6/ 24 की रात्रि को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त विनय राणा व नम्रता देवी को
पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर से अंतर्गत धारा 420/ 467/ 468 /471 /323 /506 /120 बी आईपीसी* में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है l
नाम पता अभियुक्त
==================
1- विनय राणा पुत्र राम सिंह राणा निवासी फ्लैट नंबर 504 C1 पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 36 वर्ष देहरादून ।
2- नम्रता देवी पत्नी चंदन निवासी फ्लैट नंबर 504 पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 42 वर्ष।
पुलिस टीम
==================
(1) विकेंद्र कुमार चौकी प्रभारी जाखन
(2) कांस्टेबल सुरेंद्र
(3) महिला कांस्टेबल संध्या, थाना राजपुर देहरादून।
(4) हेड कांस्टेबल किरण SOG