राजपुर सड़क हादसा: मर्सिडीज चालक वंश कत्याल गिरफ्तार

राजपुर थाना क्षेत्र में 12 मार्च को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस ने मर्सिडीज चालक वंश कत्याल को गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास, साईं मंदिर के नज़दीक हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार मर्सिडीज कार (नंबर: CH-01-CN-0665) ने पैदल जा रहे चार लोगों और एक स्कूटी (नंबर: UK07-AE-5150) को टक्कर मार दी। इस घटना में चार पैदल यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
जांच की कार्यवाही
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और ANPR कैमरों की जांच के बाद पुलिस को एक सिल्वर ग्रे मर्सिडीज कार पर संदेह हुआ, जिसकी एक साइड क्षतिग्रस्त थी। वाहन की जानकारी खंगालने पर पता चला कि कार पहले हरबीर ऑटोमोबाइल्स, चंडीगढ़ द्वारा रजिस्टर की गई थी। इसके बाद यह कार दिल्ली के विन्नी ऑटोहब और फिर दिल्ली कार मॉल के जरिए जुलाई 2024 में लखनऊ निवासी जतिन प्रसाद वर्मा को बेची गई थी, जिनका देहरादून के जाखन में आवास और व्यवसायिक कार्यालय है।
अभियुक्त की पहचान और गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने देहरादून स्थित बर्कले मोटर्स से जानकारी जुटाई, जिससे पुष्टि हुई कि कार जतिन प्रसाद वर्मा के नाम पर है और उसने हाल ही में 29 नवंबर 2024 को सर्विसिंग करवाई थी। घटना के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें संदिग्ध वाहन सहस्त्रधारा स्थित एक खाली प्लॉट के पास बरामद हुआ। स्थानीय पूछताछ में पता चला कि वाहन वंश कत्याल नाम के युवक ने वहां खड़ा किया था।
वंश कत्याल को पुलिस ने आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और दिल्ली में नौकरी करता था। नौकरी छूटने के बाद वह देहरादून आया और मोहित विहार में पीजी में रह रहा था। घटना वाले दिन, वह अपने जीजा जतिन प्रसाद वर्मा की मर्सिडीज लेकर अपने भांजे के साथ राजपुर की ओर घूमने निकला था। लौटते वक्त अचानक दो स्कूटी सामने आ गईं, जिससे कार असंतुलित होकर पहले एक स्कूटी और फिर सड़क किनारे चल रहे चार लोगों से टकरा गई।
आरोपी पर कार्रवाई
वंश कत्याल के खिलाफ धारा 105, 125, 281, 324 (4) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।
अभियुक्त का विवरण:
- नाम: वंश कत्याल
- पिता का नाम: नरेश कत्याल
- निवासी: बुद्ध बाजार, दुर्गा मंदिर वाली गली, मुरादाबाद
- आयु: 22 वर्ष
इस हादसे ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और स्थानीय लोग दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।