सलमान खान की कलाई पर ‘राम मंदिर’ स्पेशल घड़ी, ‘सिकंदर’ से पहले भगवा अंदाज में दिखे भाईजान

ईद पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार ‘सिकंदर’
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी घड़ियों के शौक के लिए मशहूर हैं, और इस बार उन्होंने अपनी खास भगवा वॉच से फैंस का ध्यान खींचा है। उनकी यह नई घड़ी न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी है।
‘सिकंदर’ के प्रमोशन में दिखी खास ‘भगवा घड़ी’
सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो इस ईद पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह ब्लू शर्ट और कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी ऑरेंज वॉच ने खींचा।
उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा,
“इस ईद थिएटर्स में मिलते हैं!”
जिससे साफ है कि वह अपने फैंस को सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
See you in theatres this Eid! pic.twitter.com/XlC2xFkIQ0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025
राम मंदिर लिमिटेड एडिशन वॉच की खासियत
सलमान खान की यह घड़ी कोई आम घड़ी नहीं, बल्कि ‘Jacob & Co.’ और ‘Ethos’ के सहयोग से बनाई गई राम मंदिर लिमिटेड एडिशन वॉच है। इसे 2024 में अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लॉन्च किया गया था।
ईद पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी
फिल्म ‘सिकंदर’ पहले से ही जबरदस्त चर्चा में है, और सलमान की इस नई वॉच ने इसे और भी खास बना दिया है। उनके फैंस को न सिर्फ उनकी फिल्म का इंतजार है, बल्कि इस खास राम मंदिर घड़ी के लॉन्च के बाद यह घड़ी भी आकर्षण का केंद्र बन गई है।