New Delhi

दिल्ली में दुर्लभ मेडिकल केस: मरीज के पेट से 8 सेमी लंबी चम्मच निकाली गई, डॉक्टरों ने 30 मिनट में किया कमाल

नई दिल्ली: राजधानी के शालीमार बाग स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण केस में 30 वर्षीय युवक के पेट से 8 सेंटीमीटर लंबी धातु की चम्मच सफलतापूर्वक निकाल कर सभी को चौंका दिया। यह पूरी सर्जरी महज 30 मिनट में पूरी की गई और मरीज को अगले ही दिन स्थिर हालत में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस असामान्य केस की जानकारी देते हुए अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. रमेश गर्ग ने बताया कि मरीज को पहले इमरजेंसी विभाग में लाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर थी। प्रारंभिक जांच और एक्स-रे के बाद पता चला कि उनकी आंत के ऊपरी हिस्से में एक धातु की चम्मच फंसी हुई है।

इसके बाद मरीज को तुरंत एनेस्थीसिया देकर इमरजेंसी अपर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी प्रक्रिया के जरिए फोरसेप की मदद से सावधानीपूर्वक चम्मच निकाली गई। सर्जरी के बाद मरीज को 24 घंटे तक निगरानी में रखा गया और फिर उन्हें स्वस्थ स्थिति में डिस्चार्ज कर दिया गया।

डॉ. गर्ग ने बताया, “यह मामला काफी दुर्लभ और जटिल था। आमतौर पर इस तरह की धातु की वस्तुएं यदि पाचन तंत्र के ऊपरी हिस्से में फंस जाएं तो यह जानलेवा हो सकती हैं। समय पर पहचान और सटीक इलाज से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है। हमारी टीम ने बिना किसी आंतरिक चोट के यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की।”

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, यह केस मेडिकल इमरजेंसी में तेज़ निर्णय, अनुभव और मल्टीडिसीप्लीनरी टीमवर्क की एक मिसाल है। इस मामले ने यह भी सिद्ध किया कि समय पर की गई एंडोस्कोपिक सर्जरी गंभीर खतरे को टाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button