
नोएडा: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से दो कारें, वाहनों के टायर और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं। आरोपी कार चलाकर अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह नोएडा और गाजियाबाद में वाहनों की चोरी कर, उन्हें सुनसान इलाकों में छिपाकर उनके पार्ट्स अलग-अलग कर बेचता था। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अब तक 10 मोटरसाइकिलों को काटकर कबाड़ियों को बेच चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं
ये भी पढ़ें
हरिद्वार के बहादराबाद में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दो की मौत, एक घायल