चारधाम यात्रा के लिए फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले एक आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर एक मिसाल पेश की है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
हरिद्वार निवासी बीएचईएल के सुनील प्रजापति ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गुजरात निवासी परिचितों ने केदारनाथ यात्रा के लिए पवन हंस कंपनी के नाम पर हरिद्वार के विल्केश्वर रोड स्थित खुशबू ट्रैवल्स से तीन हेलीकॉप्टर टिकट ₹49,500 में खरीदे थे। लेकिन जब वे फाटा, रुद्रप्रयाग पहुंचे और हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए पहुंचे, तो पता चला कि सभी टिकट फर्जी थे।
शिकायत मिलते ही एसएसपी डोबाल के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: जानी कटारिया
- पिता का नाम: राधेश्याम
- निवासी: वशेडी खादर, पोस्ट लक्सर, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।