Roorkee में जुम्मा की नमाज पढ़ने को लेकर मचा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

रुड़की
नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। जिससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया। इसी बीच मामला तूल पकड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को दस्तावेज के साथ कोतवाली में आकर अपना पक्ष रखने बात कहीं। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक जहागीर अली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गुलाबनगर में एक जगह पर नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। जिससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया। दोनों ही पक्ष इस स्थान पर अपना दावा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। साथ ही, शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाबनगर में एक पुरानी मजार है। जहां पर स्थानीय लोग नमाज अदा करते हैं। शुक्रवार को यहां पर कुछ स्थानीय लोग नमाज पढ़ने पहुंचे। एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस पर स्थानीय इसके विरोध में आ गए। जिससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लोग काफी समय से इस स्थान पर नमाज अदा करते आ रहे हैं। जबकि कुछ बाहरी लोग आकर इस स्थान पर नमाज पढ़ने से उन्हें रोक रहे हैं। इसी बीच मामला तूल पकड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई।
पुलिस ने दोनों पक्षों को दस्तावेज के साथ कोतवाली में आकर अपना पक्ष रखने बात कहीं। साथ ही, शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक जहागीर अली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।