
ऋषिकेश : आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने हरिश्चंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए वर्ष 2023-24 की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कुसुम कण्डवाल ने कहा कि विद्यालय की मेधावी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल संस्थान का गौरव बढ़ाया है, बल्कि अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है। यह सम्मान उनकी मेहनत और लगन को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित करना समाज को शिक्षित करना है। एक शिक्षित बेटी स्वयं के साथ-साथ पूरे समाज को नई दिशा दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बेटियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बेटियों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान लागू किए गए हैं जिनका लाभ उठाना आवश्यक है।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में –कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पलक वर्मा, द्वितीय स्थान पर नेहा रावत, तृतीय स्थान पर प्रेक्षा जाटव, कक्षा 12वीं में साइंस ग्रुप की ईशा वर्मा, आर्ट्स ग्रुप की कु. श्रद्धा,कॉमर्स ग्रुप की प्रीति गुप्ता को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा, पीटीए अध्यक्ष रीना देवी, शिक्षिकाएं पिंकी देवी, संध्या गुप्ता, ममता शर्मा, सीमा कोठियाल सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को प्रोत्साहित कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना था।