देहरादून
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के दो वीर जवानों असों-मल्लाकोट निवासी हरीश सिंह असवाल और दीप चंद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री गणेश जोशी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
बता दें कि हल्द्वानी निवासी जवान दीप चंद का निधन कैंसर की बीमारी के चलते हुआ था और असों-मल्लाकोट निवासी हरीश सिंह असवाल (38) पुत्र प्रताप सिंह असवाल दो पैरा रेजिमेंट में कार्यरत थे। इन दिनों वह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में तैनात थे। एक ऑपरेशन के दौरान 14 नवंबर को वह शहीद हो गए।