सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज, जबरदस्त एनर्जी और शिव भक्ति का संगम

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ से पहला गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में शिव भक्ति और एनर्जेटिक बीट्स का जबरदस्त मेल देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
गाने की रिलीज होली के मौके पर की गई, जिससे इसका प्रभाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। सलमान खान का दमदार अवतार और गाने की एनर्जी ने इसे फैंस के बीच हिट बना दिया है। इस गाने में शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने अपनी आवाज दी है, जबकि किड रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) ने इसे और खास बना दिया है। गाने की शुरुआत में एक दमदार रैप है, जो इसमें अलग ही जोश भर देता है।
View this post on Instagram
गाने के टीजर के बाद से ही फैंस सलमान खान के इस नए अंदाज को लेकर उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस अब इसके फुल वर्जन और फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ पहले से ही चर्चा में बनी हुई है। गाने की रिलीज ने इस फिल्म के प्रति फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी।