
देहरादून: चारधाम यात्रा 2025 को लेकर इस बार प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए हैं। यात्रा के शुरुआती एक महीने तक VIP दर्शन पर रोक रहेगी, ताकि आम श्रद्धालुओं को बिना किसी रुकावट के दर्शन का अवसर मिल सके।
मुख्यमंत्री के सचिव और गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि यात्रा के शुरुआती दिनों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए इस बार पहले एक महीने तक VIP दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई VIP आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन के लिए आते हैं, तो उनका स्वागत है।
पांडेय ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत VIP दर्शन के कारण आम यात्रियों को रोका जाता है, जिससे अव्यवस्था बढ़ती है। इस बार प्रशासन ने तय किया है कि ऐसा नहीं होगा। हालांकि, भीड़ कम होने पर प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है।
प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर हर 10 किलोमीटर पर पुलिस और मोबाइल टीमें तैनात करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के आराम और भोजन के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित किए गए हैं, जहां ठहरने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।