दिल्ली में समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव का चुनाव आयोग पर तीखा हमला

दिल्ली : समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि माफी मांगने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब विपक्षी नेता को लगता है कि मतदान में धांधली हो रही है, तो चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह ठोस सबूतों के साथ आकर यह साबित करे कि ऐसा नहीं हो रहा है।
डिंपल यादव ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को 18 हजार ऐसे मतदाताओं के शपथ पत्र उपलब्ध कराए हैं, जिनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए थे या जो चुनाव आयोग की तकनीकी खामियों के कारण अपना मत डालने से वंचित रह गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने ठोस सबूतों और हलफनामों के बावजूद चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर झूठ बोलना संस्था की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करता है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए चिंताजनक है।