
पिथौरागढ़, उत्तराखंड — पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से छठवीं बार निर्वाचित भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल ने एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है। उन्होंने सरकारी निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान पाया कि जहाँ सीमेंट का इस्तेमाल होना चाहिए था, वहाँ मिट्टी के घोल से दीवारों की चिनाई की जा रही थी।
यह मामला न केवल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाता है, बल्कि प्रशासनिक निगरानी व्यवस्था की गंभीर खामियों को भी उजागर करता है। विधायक चुफाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि “कलेक्टरी ऐसे थोड़े ही होती है, इफेक्टिव मॉनिटरिंग सिस्टम होना चाहिए।”
उन्होंने यह भी पूछा कि जिला अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी और उनके अधीनस्थ अधिकारी आखिर क्या कर रहे हैं? निर्माण कार्यों में इस तरह की लापरवाही भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है।
स्थानीय जनता भी इस मुद्दे पर आक्रोशित है और प्रशासन से तत्काल जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।