मुजफ्फरनगर: प्रेमी के साथ रहने के लिए मां ने ली अपने बच्चों की जान

मुजफ्फरनगर: जिले के रुड़कली तालाब अली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां ने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी महिला मुस्कान (25) ने अपने प्रेमी जुनैद के साथ मिलकर रसगुल्लों में जहर मिलाकर अपने 4 वर्षीय बेटे अरहान और 1 वर्षीय बेटी अनाया को खिलाया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई।
घटना का विवरण
पुलिस जांच में सामने आया है कि खेती से गुजारा करने वाला अविवाहित जुनैद अपनी प्रेमिका के बच्चों को अपने साथ रखने से कतरा रहा था। मुस्कान का पति वसीम काम के लिए हरियाणा, दिल्ली और अन्य शहरों में रहता था। पति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर मुस्कान ने अपने पुराने प्रेमी जुनैद से संपर्क बनाया और दोनों ने यह भयानक साजिश रची।
बृहस्पतिवार को जुनैद खुद रसगुल्ले और जहरीला पदार्थ लेकर मुस्कान के घर पहुंचा था। मुस्कान ने जहरीली गोलियों को रसगुल्लों के अंदर छुपाकर अपने बच्चों को खिलाया। दोनों मासूम बच्चों की एक घंटे के भीतर मौत हो गई।
पुलिस की जांच
प्रारंभ में बच्चों की रहस्यमय मौत लगी थी क्योंकि उनके शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं था। पोस्टमार्टम के लिए परिजनों ने पहले मना कर दिया था लेकिन बाद में सहमति दी। पुलिस की पूछताछ में मुस्कान ने अपना गुनाह कबूल किया।
पुलिस ने मुस्कान का गुम हुआ मोबाइल भी बरामद किया है और उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाई जा रही है। अभी यह जांच की जा रही है कि जहर कहां से खरीदा गया था।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
मुस्कान मूल रूप से ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा की निवासी है। उसकी वसीम से दूसरी शादी थी। शादी के बाद तीन साल पहले मुस्कान एक बार जुनैद के साथ घर छोड़कर चली गई थी लेकिन रिश्तेदारों के दबाव में वापस लौटी थी। वसीम के चंडीगढ़ जाने के दो दिन बाद ही यह साजिश रची गई।
सामाजिक पहलू
आरोपी मुस्कान सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती थी जिनमें जेल, हथियार और गैर-कानूनी गतिविधियों से जुड़े गाने का इस्तेमाल करती थी। घटना के बाद उसके ये वीडियो वायरल हो गए हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना समाज में गहरा सदमा और आक्रोश फैला रही है जहां मातृत्व के पवित्र रिश्ते को इस तरह कलंकित किया गया है।