देहरादून
रविवार तड़के 5 बजकर 51 मिनट पर देवकी काम्प्लेक्स मोती बाजार से स्कूटी चोरी हो गई। स्कूटी के मालिक संजीव गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला है कि चोरों ने स्कूटी को मास्टर चाबी के द्वारा अनलॉक किया और साथ ही पास की एक दुकान में काम करने वाले एक मजदूर, जो कि उस समय टेंपो में गहरी नींद में सो रहा था, उसकी जेब से मोबाइल और 6000 रुपये भी चोरी कर लिए। मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में लिखाई गई है। हालंकि सुबह से प्रयास के बाद कहीं जाकर देर शाम को पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई।