उत्तरकाशी: क्यार कोटि में लापता भेड़पालक का शव SDRF ने बरामद किया, कठिन परिस्थितियों में किया अंतिम संस्का

उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के क्यार कोटि क्षेत्र में लापता भेड़पालक का शव SDRF टीम ने बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार 6 जुलाई 2025 को थाना हर्षिल सेएसडीआरएफ पोस्ट गंगोत्री को सूचना मिली थी कि क्यारकोटी क्षेत्र में दो बकरीपालक लापता हो गए हैं।

उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन लापता व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद 22 जुलाई को थाना हर्षिल से पुनः सूचना मिली कि क्यार कोटि में नदी किनारे एक शव दिखाई दे रहा है।
एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। मृतक की पहचान सोहन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी डोडरा, जिला शिमला के रूप में हुई। कठिन परिस्थितियों के बीच शव को 25 जुलाई को बेस कैंप तक लाया गया और परिजनों की सहमति से वहीं अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में SDRF टीम और जिला पुलिस के जवानों ने भी सहयोग प्रदान किया।(उत्तरकाशी)