
विश्वकर्मा पूजन के शुभ अवसर पर पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन एवं अन्य विद्युत उपकेंद्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा और हवन किया गया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।

मुख्यालय विद्युत भवन में पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं कार्मिकों द्वारा पूजा-अर्चना और हवन सम्पन्न हुआ। विभिन्न उपसंस्थानों में भी कार्मिकों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया। प्रबंध निदेशक ने सभी कार्मिकों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर ध्यानी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के सबसे बड़े शिल्पकार और वास्तुकला के आचार्य माने जाते हैं। जैसे भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचियता हैं, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं, जिनके नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

प्रांतीय भार निस्तारण केंद्र के निर्माणाधीन भवन में भी विश्वकर्मा पूजा की गई और इसके शीघ्र पूर्ण होने की कामना की गई। इसके बाद 132 केवी उपकेंद्र में आयोजित भंडारे में भी प्रबंध निदेशक ने सहभागिता की।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर पिटकुल मुख्यालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रिकार्ड 190 यूनिट रक्तदान करने पर सभी कार्मिकों को बधाई दी गई।
पिटकुल के विभिन्न उपकेंद्रों में भी विश्वकर्मा पूजा एवं हवन के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अभियंता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, इला चन्द, पंकज कुमार, महाप्रबंधक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियंता मन्त राम, ललित मोहन बिष्ट, राजकुमार, सूर्य प्रकाश आर्य, नीरज पाठक, अविनाश चन्द्र अवस्थी, संतोष कुमार, महेश रावत, प्रमोद ध्यानी, उपमहाप्रबंधक विवेकानन्द, अधिशासी अभियंता बलवन्त सिंह पांगती, मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल, हिमांशु बालियान, मनोज कुमार, संजीव घनशाला, राजीव सिंह, प्रदीप कुमार, प्रेरणा शर्मा, लेखाधिकारी दीपक पाण्डे, सहायक अभियंता सी0पी0 जोशी, प्रवीण रावत, दिनेश पाल, हिमांशु डोभाल, विनय, अनीता पंत, अनीता मेहरा, सहायक लेखाधिकारी अविनाश चमोली, प्रमोद कुमार जोशिया, निजी सचिव सोहन कुमार ध्यानी, प्रदीप रतूड़ी, अवर अभियंता राजेश, अजय रावत, हरविन्द, रजनी, कार्यालय सहायक-प्रथम विक्की खड़का, सहित बड़ी संख्या में कार्मिक एवं संविदाकर्मी उपस्थित रहे।