उत्तराखंड

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति: प्रसादी बॉक्स एवं थैलियों के निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण

देहरादून, 27 मार्च: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के तत्वावधान में माँ चंद्रबदनी मंदिर यात्री विश्राम गृह में बीकेटीसी कर्मियों के लिए प्रसादी बॉक्स और थैलियों के निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। यह प्रशिक्षण सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान द्वारा पिछले एक सप्ताह से दिया जा रहा है।

गुरुवार को बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने कार्यशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाए गए जूट और कपड़े के प्रसादी बॉक्स, थैलियों और बैगों का अवलोकन किया, उनका उत्साहवर्धन किया तथा संस्थान के प्रशिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम में जूट एवं कपड़े की थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देने से तीर्थयात्री और आमजन प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जिससे हिमालयी पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से बीकेटीसी कर्मचारियों की कार्य क्षमता विकसित होगी और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान बीकेटीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट भी उपस्थित रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने 20 मार्च को इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ चंद्रबदनी मंदिर विश्राम गृह सभागार, कारगी चौक, देहरादून में किया था।

आज निरीक्षण के दौरान सरस्वती स्वरोजगार संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप डोभाल, संरक्षक ए. डी. डोभाल, प्रशिक्षक रंजना गिरी, खुशबू, निधि प्रजापति मौजूद रहे। इसके साथ ही, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट ने मंदिर समिति की इस पहल का स्वागत किया।

निरीक्षण के अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रबंधक किशन त्रिवेदी और मंदिर समिति के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button