सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता, डकैती के आरोपी से 4.5 लाख रुपये की बरामदगी

उधम सिंह नगर, सितारगंजl एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। सितारगंज पुलिस ने डकैती के एक प्रमुख नामजद अभियुक्त गुरमेज सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 4.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह डकैती उस समय की गई थी जब आरोपियों ने वादी को सस्ते दामों में सोना बेचने का झांसा दिया और उसके पास मौजूद 70 लाख रुपये की लूट कर ली। इस मामले में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
अब तक की कार्रवाई में पुलिस कुल 34.50 लाख रुपये की बरामदगी कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य सभी वांछित आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहना भी दी गई है।
चेतावनी भी जारी करते हुए पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे लालचों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।