
बागेश्वर: जनपद में हालिया बर्फबारी और बारिश के चलते कई सड़कों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। सबसे अधिक असर कपकोट क्षेत्र में देखने को मिला, जहां भारी बर्फबारी और बारिश के कारण एक साथ 12 सड़कें बंद हो गई थीं। प्रशासन और संबंधित विभागों की लगातार कोशिशों के बाद अब सभी बंद सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
प्रशासन के अनुसार, कपकोट क्षेत्र की आठ सड़कें शनिवार देर शाम तक खोल दी गई थीं, जबकि शेष चार सड़कों को रविवार देर शाम तक यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया। सड़कों के खुलने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और आवागमन सामान्य हो सका है।
हालांकि, कपकोट क्षेत्र के दूरस्थ हिमालयी गांवों में संचार और बिजली व्यवस्था अभी पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है। बीएसएनएल की संचार सेवाएं कई गांवों में अब भी बाधित चल रही हैं। संबंधित विभागों की टीमें तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं, ताकि जल्द से जल्द संचार व्यवस्था को सामान्य किया जा सके।
मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने भी लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और पहाड़ी क्षेत्रों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।