उत्तराखंड

सड़कों की खराब गुणवत्ता से नाराज हुई स्पीकर, ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश

Speaker angry with poor quality of roads, instructions to stop payment of contractor

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सड़कों की खराब गुणवत्ता ओर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दे दिए। रविवार को औचक निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए। इधर, कई दिन से सुखरो पुल पर बाधित आवागमन को 10 दिनों के भीतर भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार के किशनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रही विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया।

देहरादून- हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत, सरकार देने जा रही है यह सुविधा

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क निर्माण में कई खामियां पाई । उन्होंने बताया की इंटरलॉक टाइल्स के बीच में काफी गैप है और सड़कों के किनारे सीमेंट नही भरा गया है। साथ ही उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने मौके पर विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से सड़को को जानकारी ली और ठेकेदार की पेमेंट रोकने के आदेश दिए।

इस दौरान क्षेत्रीय जनता द्वारा बताया गया कि ठेकेदारों द्वारा सड़क बनने के लिए खेतों को भी काटा जा रहा है। इसी संबंध में रविवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ने नींबूचौड़ स्थित अपने निजी आवास पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की ।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने अधिकारियों को किशनपुर में बन रही सड़कों का निरीक्षण करने व आबादी वाले क्षेत्रों में सड़को के निर्माण में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए कार्य कर रहे है ना की प्रॉपर्टी डीलरों के लिए। इसलिए आबादी वाले क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाय। उन्होंने सड़कों को पुनः उखाड़ कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने तक ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री द्वारा की गई 10 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों की जानकारी ली। साथ ही सीआरएफ के माध्यम से बनने वाली सड़कें और कलालघाटी पुल की भी जानकारी ली।

अधिकारियों ने जानकारी दी की सुखरो पुल को 10 दिनों के भीतर भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान ईई डीपी सिंह, एई आकृति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button