उत्तराखंडशिक्षा

धामी सरकार ने की घोषणा, निर्धन छात्रों को देंगे निश्शुल्क कोचिंग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने  गरीबी और कमजोर आर्थिक स्थिति वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आड़े नहीं आए इसलिए ऐसे छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री उत्थान योजना शुरू करने की घोषणा की।

इसके अंतर्गत प्रशासनिक सेवाओं, सैन्य सेवाओं के साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निश्शुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। साथ में ज्ञानकोष योजना भी प्रारंभ होगी।

इसमें प्रत्येक जिले में डिजिटल एवं आफलाइन समृद्ध पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। पुस्तकालयों का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं व छात्रों के साथ शिक्षक एवं स्थानीय समुदाय भी उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखंड रोजगार मेले में ये महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

यह भी पढ़े- STF ने 1200 करोड़ के स्कैम करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्थान योजना के अंतर्गत निश्शुल्क कोचिंग में विद्यार्थियों को आनलाइन अध्ययन सामग्री, आफलाइन कक्षाएं, परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम, प्रश्नबैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। गरीबी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से वंचित रहने वाले युवाओं और विद्यार्थियों के लिए यह योजना मददगार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button