
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा व्यवस्था में एक गंभीर चूक का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा फ्लीट में तैनात एक वाहन में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने से सुरक्षा ड्यूटी में व्यवधान आया। Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटना को सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील मानते हुए अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) ने त्वरित और कठोर कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के तहत संबंधित जिम्मेदार कार्मिक के विरुद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई है।
इसके अतिरिक्त, मुख्य सुरक्षा अधिकारी (मुख्यमंत्री सुरक्षा) की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को 7 दिवस के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राजभवन सुरक्षा में तैनात सभी वाहनों की वर्तमान स्थिति का आकलन करने हेतु भौतिक और तकनीकी निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट सौंपने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिन वाहनों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाने की आवश्यकता होगी, उनके शीघ्र प्रतिस्थापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई चूक न हो।