
देहरादून, 29 सितम्बर: उत्तराखंड में भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत हो गई है। प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभियान का शुभारंभ करते हुए इसका लोगो और नारा “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। यह हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति की जीवन पद्धति का हिस्सा है। उन्होंने राज्यवासियों से आह्वान किया कि इस त्योहारी सीजन में स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।
सीएम धामी ने कहा कि स्वदेशी अपनाना किसानों, कारीगरों और छोटे व्यापारियों के प्रति सम्मान का विषय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” के मंत्र को आत्मसात करने पर जोर दिया और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की।