
हरिद्वार: गंगा दशहरा के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस पर्व पर लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सुबह से लेकर शाम की गंगा आरती तक निरंतर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान के लिए भक्तों की अटूट श्रृंखला दिखाई दी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण शहर की सड़कों और मुख्य राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
गंगोत्री धाम में भी भक्तों का जमावड़ा
माता गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री धाम में भी गंगा दशहरा के दिन 13,117 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस वर्ष अब तक कुल 3,77,429 श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं।
चार धाम यात्रा में उत्साह
गंगा दशहरा के अवसर पर अन्य धामों में भी श्रद्धालुओं की संख्या उत्साहजनक रही केदारनाथ धाम में 5 जून को 24,871 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। अब तक कुल 8,16,050 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। बदरीनाथ धाम में 23,729 कुल मिलाकर 6,39,069 श्रद्धालु दर्शन किए ।यमुनोत्री धाम में 9,880 श्रद्धालुओं ने और हेमकुंड साहिब में 7,189 यात्रियों ने दर्शन किए। अब तक कुल 43,680 यात्री हेमकुंड साहिब पहुंच चुके हैं।
गंगा दशहरा का धार्मिक महत्व
गंगा दशहरा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र त्योहार माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से दस पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस वर्ष भी देश भर से आए श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था और भक्ति का परिचय देते हुए पवित्र गंगा में स्नान कर अपने जीवन को पुण्यमय बनाया।