
ऋषिकेश: ऋषिकेश के बैराज लक्ष्मणझूला मार्ग पर आज एक विशालकाय पेड़ अचानक गिरने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। इस घटना के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना लक्ष्मणझूला के माध्यम से एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से एक रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने अपने आधुनिक कटिंग उपकरणों का उपयोग करते हुए गिरे हुए पेड़ को काटा और मार्ग को पूरी तरह साफ कर दिया।
एसडीआरएफ टीम की तत्परता के कारण यातायात शीघ्र ही सामान्य हो गया। फंसे हुए यात्रियों ने रेस्क्यू टीम की कुशलता और त्वरित प्रतिक्रिया की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
यह इस महीने की दूसरी ऐसी घटना है जब इसी मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। यह स्थिति चिंता का विषय है और इस मार्ग पर वृक्षों की नियमित जांच की आवश्यकता को दर्शाती है।सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की हानि नहीं हुई है।