मंगेतर के साथ पार्क में बैठी युवती से मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून। मंगेतर के साथ पार्क में बैठी युवती से मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपित ने युवती और उसके मंगेतर के साथ हाथापाई भी की। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि यह घटना सहस्रधारा रोड स्थित एक पार्क में घटित हुई। युवती वहां अपने मंगेतर के साथ बैठी थी। आरोप है कि युवती का पीछा करते हुए मोबिन नाम का युवक भी पार्क में पहुंच गया। उसने युवती का हाथ पकड़कर उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर युवती का गला पकड़ लिया और गाली-गलौज करने लगा। आरोप यह भी है कि युवती को लात मारकर आरोपित ने उसका फोन छीन लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपित पहले भी परेशान करता रहा है। अब वह उस पर मंगेतर से रिश्ता तोड़कर खुद से शादी करने का दबाव बना रहा है। पार्क में हंगामा होता देख आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपित भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित मोबिन के खिलाफ छेड़छाड़, मोबाइल लूट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।