
देहरादून: राजधानी में शिमला बाईपास रोड स्थित सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई। उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लिया है। उससे आइएसबीटी चौकी में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक की पहचान की जा चुकी है और उसकी तलाश जारी है।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और वाहन को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे के सही कारणों और चालक की पहचान स्पष्ट हो सके।
इस घटना से छात्र संगठनों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। जितेंद्र सिंह बिष्ट छात्र राजनीति में सक्रिय रहे थे और अपने क्षेत्र में युवाओं के बीच लोकप्रिय थे।