टिहरी: चंबा में नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

टिहरी: विकासखंड चंबा में शुक्रवार को नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। भव्य और गरिमामय माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने लोकतंत्र, संविधान और जनसेवा के प्रति निष्ठा की शपथ ली।
मुख्य अतिथि ने दिया विकास का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने नव प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा, “यह गांव की छोटी सरकार है और यहीं से क्षेत्रीय विकास की शुरुआत होती है।” उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पारदर्शिता, सेवा भावना और जवाबदेही के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
विधायक ने दी व्यापक विकास की सलाह
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और युवा कल्याण को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने भी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए जन भावनाओं का सम्मान करने की अपील की।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री इशिता सजवान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभिनी धनौला, पंचायत प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी, स्थानीय ग्रामीणजन और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।