सामाजिक
दारोगा से लिपटकर रो पड़ा तीन दिन से भूखा बच्चा, चौकी प्रभारी ने दिखाई दरियादिली

मिर्जापुर
यूपी के मिर्जापुर से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। तीन दिन से भूखा मासूम जब भूख बर्दाश्त नहीं कर सका तो मदद मांगते हुए पुलिस के पास जा पहुंचा। चौकी प्रभारी से लिपटकर बच्चा बिलख पड़ा और अपने और अपनी बीमार मां की मदद की गुहार लगाई। चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता बच्चे की हालत देख पसीज गए। पहले तो बच्चे को खाना खिलाया फिर उसके साथ उसकी बीमार मां के पास पहुंचे।चौकी प्रभारी ने दरियादिली दिखाते हुए मां-बच्चे के रहने और खाने पीने की व्यवस्था की।साथ ही ठंड से बचने के लिए कंबल भी खरीद कर दिए।चौकी प्रभारी की इस दरियादिली की हर कोई तारीफ कर रहा है।