Kedarnath Dham: केदारनाथ में भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ
केदारनाथ आपदा एवं यात्रा में दिवंगतों की आत्म शांति हेतु के लिए आयोजन

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और केदार सभा के संयुक्त तत्वावधान में भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन केदारनाथ आपदा और यात्रा के दौरान दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों की आत्मशांति एवं जनकल्याण के उद्देश्य से किया जा रहा है।

ज्ञान यज्ञ की शुरुआत मंदाकिनी नदी से जल कलश यात्रा, गणेश पूजन और हनुमान ध्वजा स्थापना के साथ हुई। ध्वजा स्थापना के लिए 21 जुलाई को नागजगई (गुप्तकाशी) से बांस वृक्ष का तना लाया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों ने भाग लिया।(Kedarnath Dham)
पहले दिन कथा व्यास आचार्य स्वयंबर सेमवाल ने भागवत महापुराण के प्रथम अध्याय का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान भक्तों के भाव से ही प्रसन्न होते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा श्रवण से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, बीकेटीसी सदस्य विनीत पोस्ती, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी समेत अनेक गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित रहे।