
देवभूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह,मेघालय के मुख्यमंत्री और सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
वही उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ बीते सायं हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने समारोह आयोजित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। वही जानकारी के अनुसार सुरक्षा को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पुलिस कर्मियों-अधिकारियों को लगाया गया है। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों को भी तैनात किया गया है,जो सुरक्षा व्यवस्था को देखेगी। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर फाइनल रिहर्सल भी किया गया है। इसके अलावा पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग भी की गई। साथ ही जिन पॉइंट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है,वहां ड्यूटी को गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए शहर में रूट डाइवर्ट किया गया है। गौरतलब हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करीब 3 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। जहां जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद गृहमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां गृहमंत्री नेशनल गेम्स के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह मेडल प्राप्त खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।