उत्तराखंड
टिहरी सीट से इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है । भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ,कांग्रेस से जोत सिंह गुंनसोला और ukd से समर्थन प्राप्त बॉबी पंवार । इन तीनों चेहरों के बीच चुनावी मुकाबला रहेगा।अब ये तो समय ही बताएगा जीत का ताज किस के सर चढ़ेगा ।
बरहाल शुक्रवार को मोदी से बैर नहीं, रानी तेरी खैर नहीं जैसे नारों के बीच भारी जनसैलाब उमड़ा और tehri से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर बॉबी पंवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान विशाल जनसैलाब ने गर्म जोशी से बॉबी पंवार का स्वागत किया । आपको बताते हुए चलते हैं कि बॉबी पंवार उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हैं और युवाओं के बीच उनकी एक अच्छी पैठ है । पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर बॉबी पंवार ने सरकार को खूब घेरा था और सीबीआई जांच की मांग भी की थी । यही वजह है कि वे इन दिनों युवाओं के चहेते बने हुए है।