जो भारत को असुरक्षित मानते हैं, वे पाकिस्तान चले जाएं

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कुछ जिम्मेदारों पर निशाना साधते हुए उनके बयानों को गुमराह करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए।
मौलाना रजवी ने कहा कि देश में मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें अपने धार्मिक अधिकारों को निभाने की पूरी आज़ादी है। उन्होंने कहा, मुसलमान यहां अपने त्योहार, नमाज, रोजा, हज, जकात, जुलूस और उर्स आदि कार्यक्रम बिना किसी रोक-टोक के मना रहे हैं। हुकूमत या किसी भी व्यक्ति द्वारा इन पर कोई बाधा नहीं डाली जा रही है।”
मौलाना ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उन जिम्मेदारों की आलोचना की, जिन्होंने देश में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान गुमराह करने वाले हैं और समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।
राजनीतिक और धार्मिक संगठनों में हलचल
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के इस बयान के बाद राजनीतिक और धार्मिक संगठनों में हलचल मच गई है। उनके इस बयान की कुछ लोगों ने सराहना की, जबकि कुछ ने इसे विवादास्पद करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है।