
देहरादून, 11 अप्रैल: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। बीते दिन से प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं की संभावना है।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। इन जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़े – फतेहपुर में तीन लोगों की हत्या से सनसनी: चुनावी रंजिश बनी वजह
नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी बिजली चमकने और बारिश का पूर्वानुमान है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मसूरी में गुरुवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। तापमान में भारी गिरावट देखी गई है जिससे सामान्य जीवन पर असर पड़ा है। खासकर किसानों और निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।