उत्तराखंडनैनीतालहल्द्वानी

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर बैठा युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत

हल्द्वानी: शहर में एक बेहद दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर कानों में ईयरफोन लगाए गाने सुन रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी फ्लाईओवर के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान गोरापड़ाव स्थित हाथीखाल निवासी विकास (25) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, विकास रविवार देर शाम बाइक लेकर घर से निकला था। तीनपानी फ्लाईओवर के पास उसने सड़क किनारे बाइक खड़ी की और रेलवे ट्रैक पर बैठ गया। इस दौरान उसने कानों में ईयरफोन लगा रखे थे, जिससे उसे ट्रेन के आने की आवाज सुनाई नहीं दी।

इसी बीच दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेन ट्रैक पर आ गई। युवक को संभलने का मौका नहीं मिला और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही का प्रतीत हो रहा है। रेलवे ट्रैक पर बैठना और ईयरफोन का उपयोग करना जानलेवा साबित हुआ। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक के आसपास इस तरह की लापरवाही न करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

यह हादसा एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर बैठने और ईयरफोन के इस्तेमाल से होने वाले खतरों की गंभीर चेतावनी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!