तमिलनाडु: स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर, दो छात्रों की मौत, कई घायल; रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान

कडलूर (तमिलनाडु): तमिलनाडु के कडलूर जिले के सेम्मानकुप्पम गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक निजी स्कूल वैन जब रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन (संख्या 56813) ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए*।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 7:45 बजे हुआ। स्कूल वैन जब रेलवे फाटक पार कर रही थी, उसी समय तेज रफ्तार ट्रेन वहां पहुंच गई और टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गेटकीपर ने समय रहते रेलवे फाटक बंद नहीं किया, जिससे यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद नाराज लोगों ने गेटकीपर के साथ मारपीट की, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया।
जिला पुलिस अधीक्षक जयकुमार और कलेक्टर एस.पी. आदित्य सेंथिलकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। सभी घायलों को तुरंत कडलूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण रेलवे ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए गेटकीपर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे के अनुसार गेट नॉन-इंटरलॉक्ड था और ड्राइवर ने जबरन पार करने की कोशिश की थी।
रेलवे द्वारा मुआवजे की घोषणा भी की गई है:
मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख
घायलों को ₹50 हजार